1.
" नमक का दरोगा" रचना साहित्य की किस विधा के अंतर्गत
आती है?
(A) उपन्यास (B) कहानी
(C) निबंध (D) नाटक
उत्तर :-(B) कहानी
2. नमक का दरोगा
कहानी के लेखक कौन है?
(A) जयशंकर प्रसाद (B) शेखर जोशी
(C) जैनेंद्र (D) प्रेमचंद
उत्तर :- (D) प्रेमचंद
3.
प्रेमचंद का जन्म कब हुआ
(A)
1880 ई. (B) 1889 ई.
(C)
1883 ई.
(D) 1899 ई.
उत्तर :- (A) 1880 ई.
4.
" नमक का दरोगा" कहानी प्रथम बार किस वर्ष प्रकाशित हुई
थी?
(A) 1914 में (B) 1925 में
(C) 1918 में (D) 1919 में
उत्तर :- (B) 1914 में
5. नमक का दारोगा कहानी दूसरी बार प्रेमचंद के मानसरोवर कहानी संग्रह के किस
भाग में प्रकाशित हुई थी-
(A) भाग एक में
(B) भाग दो में
(C) भाग सात में (D) भाग आठ में
उत्तर :- (D) भाग आठ
में
6.
नमक का दारोगा कहानी किस प्रकार की कहानी है
(A)
यथार्थवादी (B) सिद्धांतवादी
(C)
आदर्शोंमुख-यथार्थवादी (D)
ऐतिहासिक
उत्तर :- (C) आदर्शोंमुख-यथार्थवादी
7.
“नमक का दारोगा” कहानी का नायक कौन है
(A)
प्रेमचंद (B) पंडित अलोपद्दीन
(C)
पं. वंशीधर के पिता (D)
पं. वंशीधर
उत्तर :- (D) पं.
वंशीधर
8.
किस ईश्वर प्रदत्त वस्तु का व्यवहार करना निषेध हो गया था
(A) वायु (B) नमक
(C) ऑक्सीजन (D) जल
उत्तर :- (B) नमक
9.
नमक का दरोगा कहानी के अनुसार किन के पौ बारह रहे थे?
(A) अधिकारियों के (B) नौकरों के
(C) अंग्रेजों के (D) मंत्रियों के
उत्तर :- (A) अधिकारियों के
10.
नमक विभाग में दरोगा के पद के लिए कौन ललचाते थे?
(A) अध्यापक (B) अधिकारी
(C) वकील (D) इंजीनियर
उत्तर :- (C) वकील
11.
"नमक का दरोगा" कहानी के अनुसार इस समय के लोग किसे एक
ही बात समझते थे?
(A) अंग्रेजी शिक्षा और कानून को (B) नौकरी और रिश्वतखोरी को
(C) अंग्रेजी शिक्षा और ईसाई मत को (D) कानून
और ईसाई मत को
उत्तर
:-
(C)
अंग्रेजी शिक्षा और ईसाई मत को
12.
इस समय फारसी का प्रभाव था क्यों?
(A) फारसी सरल भाषा समझी जाती थी|
(B) सभी भारतीय फारसी पढ़ना चाहते थे|
(C) फारसी पढ़ें लोगों को नौकरी आसानी से मिल जाती थी|
(D) फारसी पढ़ें लोग बुद्धिमान समझे जाते थे|
उत्तर :-(C) फारसी पढ़ें लोगों को नौकरी आसानी से मिल जाती थी|
13.
नमक पर निषेध लगाने का क्या परिणाम हुआ?
(A) जनता ने नमक खाना छोड़ दिया|
(B) चोरी-छिपे नमक का व्यापार होने लगा|
(C) नमक बहुत महंगा हो गया|
(D) लोगों ने नमक बेचना शुरू कर दिया|
उत्तर :- (B) चोरी-छिपे नमक का व्यापार होने लगा|
14.
नमक विभाग में नौकरी का प्रमुख आकर्षण क्या था?
(A) कम कार्यभार (B) ऊपरी आमदनी
(C) अत्यधिक छुट्टियां (D) फ्री में नमक मिलना
उत्तर :-(B) ऊपरी आमदनी
15.
वंशीधर के घर की दशा कैसी थी?
(A) दयनीय (B) खुशहाल
(C) सुख सुविधा पूर्ण (D) गुजारे लायक
उत्तर :-(A) दयनीय
16.
बंशीधर के पिता ने मासिक वेतन को क्या कहा है
(A) क्या हुआ जेल (B) ईश्वर का प्रसाद
(C) पूर्णमासी का चांद (D) पीर की मजार
उत्तर :- (C) पूर्णमासी का चांद
17.
" नमक का दरोगा" कहानी में बहता हुआ स्रोत किसे कहा गया
है?
(A) ऊपरी आमदनी को (B) नमक को
(C) रिश्वत को (D) दरोगा को
उत्तर :- (A) ऊपरी आमदनी को
18. "नमक का दरोगा" कहानी में वंशीधर के पिता ने “पीर की मजार” किसे कहा है ?
(A) रिश्वत को (B)
ऊपरी आमदनी को
(C)
मासिक वेतन को (D) ओहदे को
उत्तर :- (C) मासिक वेतन को
19.
"नमक का दरोगा" कहानी गरज वाले व्यक्ति के साथ कैसा
व्यवहार करना चाहिए?
(A) विनम्रता का (B) क्रोध का
(C) कठोरता का (D) प्रेम का
उत्तर :- (C) कठोरता का
20. वंशीधर कैसे पुत्र थे?
(A) नालायक (B) चालाक
(C) आज्ञाकारी (D) दुष्ट
उत्तर :- (C) आज्ञाकारी
21.
वंशीधर के मित्र, पथ प्रदर्शक और सहायक कौन थे?
(A) धैर्य, बुद्धि और
आत्मावलंबन (B) प्रेम, साहस और
बुद्धि
(C) कठोरता, साहस और प्रेम (D) आत्मविश्वास, बुद्धि और प्रेम
उत्तर :- (A) धैर्य,
बुद्धि और आत्मावलंबन
22.
नमक विभाग में किसे दरोगा की नौकरी मिली थी?
(A) बंशीधर को (B)
अलोपीदीन को
(C) मातादीन को (D) बदलू सिंह को
उत्तर :- (A) बंशीधर को
23.
वंशीधर की नौकरी को कितना समय बीता था?
(A) 6 साल (B)
6 महीने
(C) 3 साल (D)
6 हफ्ते
उत्तर :- (B) 6 महीने
24.
नमक के दफ्तर से एक मील दूरी पर कौन सी नदी बहती थी?
(A) गंगा (B) यमुना
(C) सिंधु (D) सरस्वती
उत्तर :- (B) यमुना
25.
नमक के दफ्तर के किस ओर यमुना नदी बहती थी?
(A) पूर्व की ओर (B) पश्चिम की ओर
(C) उत्तर की ओर (D) दक्षिण की ओर
उत्तर :- (A) पूर्व की ओर
26.
नदी के पुल पर किसकी गाड़ियां थी?
(A) पुलिस की (B)
वंशीधर की
(C) सरकार की (D)
अलोपीदीन की
उत्तर :- (D) अलोपीदीन की
27.
अलोपीदीन की गाड़ियां कहां जा रही थी?
(A) बनारस (B) कानपुर
(C) लखनऊ (D) बरेली
उत्तर :- (B) कानपुर
28. अलोपीदीन की गाड़ियों में क्या था ?
(A) नमक (B) गेहूं
(C)
रूपये (D) चावल
उत्तर :- (A) नमक
29.
नमक की कालाबाजारी कौन कर रहा था?
(A) वंशीधर (B)
अलोपीदीन
(C) मातादीन (D)
बबलू सिंह
उत्तर :- (B) अलोपीदीन
30.
पंडित अलोपीदीन कौन थे?
(A) दातागंज के ठाकुर (B) पुलिस अधिकारी
(C) वंशीधर के मित्र (D) दातागंज के जमींदार
उत्तर :- (D) दातागंज के जमींदार
31.
पंडित अलोपीदीन किस गांव के निवासी थे?
(A) पानीगंज (B)
दातागंज
(C) रानीगंज (D)
रामगंज
उत्तर :- (B) दातागंज
32.
अंग्रेज अफसर अलोपीदीन के इलाके में क्यों आते थे?
(A) व्यापार के लिए (B) जुआ खेलने के लिए
(C) घूमने के लिए (D) शिकार के लिए
उत्तर :- (D) शिकार के लिए
33.
किसका लाखों का लेनदेन था?
(A) वंशीधर का (B) अलोपीदीन का
(C) रामदीन का (D) मातादीन का
उत्तर :- (B) अलोपीदीन का
34.
पंडित अलोपीद्दीन को लक्ष्मी पर अखंड विश्वास था, क्योंकि
(A)
पंडित अलोपीद्दीन बहुत धनवान व्यक्ति थे।
(B)
पंडित अलोपीद्दीन बहुत बड़े व्यापारी थे।
(C)
पंडित अलोपीद्दीन के पास धनवर्षा का यंत्र था।
(D)
पंडित अलोपीद्दीन मानते थे कि रिश्वत देकर कोई भी काम कराया जा सकता
है।
उत्तर :- (D) पंडित अलोपीद्दीन
मानते थे कि रिश्वत देकर कोई भी काम कराया जा सकता है।
35.
अलोपीदीन किस के बल पर दरोगा को खरीद लेने का विश्वास रखता
था?
(A) बल (B) छल
(C) प्रेम (D) रिश्वत
उत्तर :- (D) रिश्वत
36.
पंडित अलोपीदीन की इष्ट देवी का क्या नाम था?
(A) गंगा (B) दुर्गा
(C) लक्ष्मी (D)
पार्वती
उत्तर :- (C)
लक्ष्मी
37.
" न्याय और नीति सब लक्ष्मी के खिलौने हैं|" यह कथन किसका है?
(A) वंशीधर का (B)
बबलू सिंह का
(C) वंशीधर के पिता का (D) अलोपीदीन का
उत्तर :- (D) अलोपीदीन का
38.
गाड़ियां पकड़े जाने पर पंडित अलोपीदीन ने क्या किया?
(A) गाड़ी छोड़कर भाग गए (B) पान लगाकर खाते रहे
(C) नौकरों को पीटने लगे (D) घबरा कर रोने लगे
उत्तर :- (B) पान लगाकर खाते रहे
39.
पंडित अलोपीदीन किसे सरकार मानते थे?
(A)
कानून को (B) लक्ष्मी को
(C)
अंग्रेजों को (D) दरोगा को
उत्तर :- (D) दरोगा को
40.
दरोगा वंशीधर ने अलोपीदीन को गिरफ्तार करने के लिए किसे
आदेश दिया?
(A) बदलू सिंह को (B) मातादीन को
(C) रामदीन को (D) किसी को नहीं
उत्तर :- (A) बदलू सिंह को
41.
पंडित अलोपीदीन ने भूखा सिंह किसे कहा है?
(A) वंशीधर को (B) मातादीन को
(C) जज साहब को (D) बबलू सिंह को
उत्तर :- (A) वंशीधर को
42.
प्रारंभ में पंडित अलोपीदीन ने दरोगा वंशीधर को कितने रुपए
की घूस देने की कोशिश की थी?
(A) 500 रूपये (B) 2000 रूपये
(C) 5000 रूपये (D) 1000 रूपये
उत्तर :- (D) 1000 रूपये
43.
अलोपीदीन बंशीधर के साथ कितने हजार रुपए में निपटारा कर
लेना चाहता था?
(A) 10000 रूपये में (B) 11000 रूपये में
(C) 25000 रूपये में (D) 40000 रूपये में
उत्तर :- (C) 25000 रूपये में
44.
" चालीस हजार नहीं, चालीस लाख पर भी नहीं" यह कथन किसका है?
(A) वंशीधर का (B)
अलोपीदीन का
(C) मजिस्ट्रेट का (D) बदलू सिंह का
उत्तर :- (A) वंशीधर का
45.
न्याय के मैदान में किस-किस के बीच युद्ध ठन गया था?
(A) सत्य और असत्य के (B) झूठ और सच के
(C) धर्म और धन के (D) वंशीधर और अलोपीदीन के
उत्तर :- (C) धर्म और धन के
46.
'पंडित अलोपीद्दीन जिस सहारे को चट्टान समझ रहा था, वह पैरों के नीचे से खिसकता हुआ मालूम हुआ।' यहाँ
किस सहारे की बात हो रही
(A) अपने व्यापार की
प्रतिष्ठा के सहारे की (B) अपने रौब के सहारे की
(C)
धन के सहारे की (D)
अपने मित्र के सहारे की
उत्तर :- (C) धन के सहारे की
47.
धर्म ने किसको पैरों तले कुचल डाला था?
(A) नमक को (B) धन को
(C) रिश्वत को (D) इज्जत को
उत्तर :- (B) धन को
48.
धर्म ने धन को पैरों तले कुचल डाला। पंक्ति में कौनसी शब्द-शक्ति है
(A) अभिधा (B) लक्षणा
(C) व्यंजना (D) कोई नहीं
उत्तर :- (B) लक्षणा
49.
अलोपीदीन क्या देखकर मूर्छित होकर गिर पड़े?
(A) पुलिस (B)
लुटेरे
(C) हथकड़ियां (D)
बंदूक
उत्तर :- (C) हथकड़ियां
50.
दुनिया सोती थी पर दुनिया की.......... जागती थी|
(A) जीभ (B) इच्छा
(C) नाक (D) लालसा
उत्तर :- (A) जीभ
51.
बातें बनाने वाले कौन लोग नहीं थे?
(A) पानी मिलाकर दूध बेचने वाले (B) सब को पढ़ाने वाले
(C) बिना टिकट सफर करने वाले (D) मिलावट करने वाले व्यापारी
उत्तर :- (B) सब को पढ़ाने वाले
52.
अदालत रूपी अगाध वन का सिंह किसको कहा गया है?
(A) बंशीधर को (B) अलोपीदीन को
(C) बबलू सिंह को (D) रिश्वत को
उत्तर :- (B) अलोपीदीन को
53.
लोगों को अलोपीदीन की गिरफ्तारी पर हैरानी थी क्योंकि-
(A) अलोपीदीन अमीर था (B) वह वाक कुशल था
(C) रिश्वत देने में माहिर था (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर :- (D) उपर्युक्त सभी
54. जहाँ पक्षपात हो वहाँ किसकी कल्पना नहीं
की जा सकती है?
(A) न्याय की (B) अधर्म की
(C) प्रेम की (D) भाईचारे की
उत्तर :- (A) न्याय की
55. अदालत में किसे दोषी ठहराया गया?
(A) पंडित अलोपीदीन को (B) मुंशी को
(C) जमादार को (D) वंशीधर को
उत्तर :- (D) वंशीधर को
56.
भीड़ के मारे छत और दीवार में कोई भेद न रहा। नमक का दारोगा कहानी
के आधार पर बताइए कि इतनी भीड़ होने का क्या कारण था
(A)
पं. वंशीधर को नौकरी से निकाल दिया था।
(B)
पं. अलोपीद्दीन मुकदमा जीतने की खुशी में
सबको रुपये बांट रहे थे।
(C)
पं. अलोपीद्दीन को पहली बार किसी ने गिरफ्तार
किया था।
(D)
नमक के दारोगा पद के लिए बंपर वैकेंसी निकली थी। -
उत्तर :- (C) पं. अलोपीद्दीन को पहली बार किसी ने गिरफ्तार किया था।
57. अदालत से बाहर निकलने पर वंशीधर के साथ
क्या हुआ?
(A) सबने सम्मान किया | (B) गोलियों की बौछार होने लगी|
(C) व्यंग्यबाणों को
बौछार होने लगी (D) लोग पत्थर मारने लगे
उत्तर :- (C) व्यंग्यबाणों को बौछार होने लगी
58. पंडित अलोपीदीन की गिरफ़्तारी का क्या
परिणाम हुआ?
(A) अलोपीदीन का सजा सुनाई गई (B) वंशीधर को जेल में डाल दिया गया
(C) अलोपीदीन की नौकरी चल गई (D) वंशीधर की नौकरी चली गई
उत्तर :- (D) वंशीधर की नौकरी चली गई
59.
अलोपीदीन के बरी होने के कितने दिनों बाद ही वंशीधर को
नौकरी से हाथ धोना पड़ा?
(A) 10 दिन (B) 15 दिन
(C) 1 सप्ताह (D) एक महीना
उत्तर :- (C) 1 सप्ताह
60.
वंशीधर की नौकरी चले जाने के बाद वंशीधर के पिता किसे कोसने
लगे?
(A) पंडित अलोपीदीन को (B) वंशीधर को
(C) अपने भाग्य को (D) पुलिस को
उत्तर :- (B) वंशीधर को
61.
वंशीधर की नौकरी छूट जाने के बाद अलोपीदीन उनसे मिलने उनके
घर कब गए?
(A) 1 सप्ताह में (B) 10 दिन
(C) 1 महीने (D) 2 दिन
उत्तर :- (A) 1 सप्ताह में
62.
वंशीधर के पिता किस की अगवानी के लिए दौड़ पड़े?
(A) पुत्र की (B)
अलोपीदीन की
उत्तर :- (C) मजिस्ट्रेट की (D) राजा साहब की
(B) अलोपीदीन की
63.
अलोपीदीन ने वंशीधर को अपने यहां किस पद पर नियुक्त करने का
फैसला किया?
(A) कारकून (B) चपरासी
(C) मैनेजर (D) चौकीदार
उत्तर :- (C) मैनेजर
64.
अलोपीदीन ने वंशीधर को कितने रुपए वार्षिक वेतन देने की
पेशकश की?
(A) 10,000 (B) 8000
(C) 6000 (D) 4000
उत्तर :- (C) 6000
65.
'अब सौभाग्य ने मुझे वह मोती दे दिया है, जिसके सामने योग्यता ओर विद्वता की चमक फिकी पड़ जाती है।' यहाँ मोती शब्द किसके लिए प्रतीक के रूप में प्रयोग हुआ है
(A)
पं. वंशीधर (B) न्यायालय
में जीत
(C)
वकीलों का समूह (D) धन
उत्तर :- (A) पं. वंशीधर
66.
'मुझमें इतना सामर्थ्य नहीं है कि आपकी उदारता की प्रशंसा कर सकुं'
यह कथन किसका ।
(A)
पं.वंशीधर का (B) पं. अलोपीद्दीन का
(C)
पं. वंशीधर के पिता का (D) सिपाही जमालदार बदलूसिंह का
उत्तर :- (A) पं.वंशीधर का
67.
कहानी के अंत में पंडित अलोपीदीन का व्यवहार कैसा हो गया था?
(A) दुश्मन को सजा देने वाला | (B) ईमानदारी को समाप्त करने वाला|
(C) ईमानदारी को सम्मान देने वाला| (D) रिश्वत देने वाला
उत्तर :- (C) ईमानदारी को सम्मान देने वाला|
68.
" नमक का दरोगा" कहानी के अंत में किस पर किसकी विजय
बताई गई है?
(A) असत्य पर सत्य की (B) धर्म पर अधर्म की
(C) अधर्म पर धर्म की (D) धन पर धर्म की
उत्तर :- (D) धन पर धर्म की
69.
" नमक का दरोगा" शीर्षक कहानी में किस प्रमुख समस्या का
उल्लेख किया गया है?
(A) रिश्वतखोरी (B) नमक की चोरी
(C) आर्थिक शोषण (D) छुआछूत
उत्तर :- (B) नमक की चोरी
70.
वंशीधर को रिश्वत लेने और ऊपर की कमाई करने के लिए कौन
प्रेरित करता है?
(A) बंशीधर के पिता (B) वंशीधर का मन
(C) वंशीधर की पत्नी (D) वंशीधर की माता
उत्तर :- (A) बंशीधर के पिता
71.
"नमक का दरोगा" कहानी से आज के युवाओं को क्या शिक्षा
मिलती है?
(A) निडरता की (B) कर्तव्यनिष्ठता की
(C) रिश्वतखोरी की (D) सामंजस्य की
उत्तर :- (B) कर्तव्यनिष्ठता की
समाप्त
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.