सिल्वर वेडिंग :- मनोहर श्याम जोशी
सिल्वर
वेडिंग
वितान
कक्षा 12
01. यशोधर पंत दिनभर के शुष्क व्यवहार का निराकरण कैसे करते थे?
(A)
एक
कप चाय पीकर
(B)
रेडियो
में गाना सुनकर
(C)
कृष्ण
लीला देखकर
(D)
जूनियरों
से मनोरंजक बात करके
उत्तर:-
(D) जूनियरों से मनोरंजक
बात करके
02. असिस्टेंड ग्रेड से आए नए छोकरे में यशोधर को क्या 'समहाऊ इंप्रोपर' लगा?
(A)
दिनभर
मोबाइल पर बात करना
(B)
टोपी
एवं काला चश्मा लगाना ।
(C)
चोड़ी
मोहरीवाली पतलून व ऊँची एड़ी वाले जूते
(D)
उपर्युक्त
सभी
उत्तर:-
(C) चोड़ी मोहरीवाली
पतलून व ऊँची एड़ी वाले जूते
03. किशनदा की किस बात का अनुकरण यशोधर बाबूं ने नहीं किया था?
(A)
यशोधर
चाय नहीं पीते थे।
(B)
यशोधर
ऑफिस में देर तक रुकते थे।
(C)
किशनदा
अपने पास छाता रखते थे।
(D)
किशनदा
कुँआरे थे।
उत्तर:-
(D) किशनदा कुँआरे
थे।
04. ‘सिल्वर वैडिंग' का क्या तात्पर्य है?
(A) पचास
वर्ष पूरे होना ।
(B)
शादी
की पच्चीसवीं वर्षगांठ
(C)
चाँदी
का उपहार
(D)
चाँदी
के आभूषण
उत्तर:- (B) शादी की पच्चीसवीं वर्षगांठ
05. यशोधर बाबू अपने बटवे में सौ-डेढ़ सौ रुपये हमेशा रखते थे, परन्तु उनका दैनिक खर्च लगभग कितना था?
(A)
10-15 रुपये
(B)
30-40 रुपये
(C)
लगभग
सौ रुपये
(D)
नगण्य
उत्तर:-
(D) नगण्य
06. दफ्तर पाँच बजे छूटता था पर यशोधर बाबू घर कब पहुँचते हैं?
(A)
साढ़े
चार बजे
(B)
साढ़े
पाँच बजे
(C)
साढ़े
छह बजे
(D)
आठ
बजे
उत्तर:-
(D) आठ बजे
07. यशोधर बाबू का बडा पुत्र क्या कार्य करता है?
(A)
विज्ञापन
कंपनी में कार्यरत था
(B)
साबुन
बनाने की फैक्ट्री में मैनेजर
(C)
टेक्सी
ड्राइवर
(D)
फिल्म
निर्देशक
उत्तर:-
(A) विज्ञापन
कंपनी में कार्यरत था
08. बड़े पुत्र की नौकरी के संबंध में यशोधर को क्या 'समहाउ इंप्रोपर' लगता है?
(A) रात को
देरी से लौटना
(B)
साधारण
पुत्र को असाधारण वेतन
(C)
अवैतनिक
कार्य
(D)
नौकरी
के बारे में बढ़ा-चढ़ा कर बताना
उत्तर:-
(B)
साधारण
पुत्र को असाधारण वेतन
09. यशोधर बाबू के तीसरे बेटे की
क्या स्थिति है?
(A) वह आई.ए.एस.
की
तैयारी कर रहा है।
(B)
विवाहोपरांत
अलग रह रहा है।
(C)
स्कॉलरशिप
लेकर अमेरिका चला गया है।
(D)
पिता
पर बोझ बना हुआ है।
उत्तर:-
(C) स्कॉलरशिप लेकर
अमेरिका चला गया है।
10. यशोधर बाबू की पत्नी का मॉडर्न बनने के पीछे क्या कारण है था?
(A)
अत्यधिक
महत्त्वाकांक्षा
(B)
पति
को चिढ़ाना
(C)
बच्चों
की तरफदारी
(D)
फिल्म
अभिनेत्रियों की नकल
उत्तर:-
(C)
बच्चों
की तरफदारी
11. ‘जिम्मेदारी सर पर पड़ेगी तो सब अपने आप ही ठीक हो जाएगा' यह फिकरा किसका है?
(A) यशोधर
बाबू का
(B)
किशनदा
का
(C)
भूषण
का
(D)
जनार्दन
जोशी का
उत्तर:-
(B) किशनदा का
12. गीता महिमा में आए ‘जनार्दन' शब्द से यशोधर बाबू को कौन याद आ गये थे ?
(A) सुदर्शनधारी
कृष्ण
(B)
अपनी
पत्नी
(C)
अपना
जीजा
(D)
किशनदा
उत्तर:-
(C) अपना जीजा
13. निम्न में से कौनसी उक्ति किशनदा
की नहीं है?
(A)
अरली
टू बैड एंड अरली टू राइज मेक्स ए मैन हेल्दी एंड वाइज। ।
(B)
मूर्ख
मकान बनाते हैं और होशियार उनमें रहते हैं।
(C)
जब
तक साँसें चलती रहें, कुछ न कुछ करते रहना चाहिए।
(D)
जिम्मेदारी
सर पर पड़ेगी तब सब अपने आप ही ठीक हो जाएगा।
उत्तर:-
(C) जब तक साँसें
चलती रहें,
कुछ
न कुछ करते रहना चाहिए।
14. 'पत्नी सुनती हैं पर नहीं सुनती' कथन में निहित शब्द शक्ति कौनसी है?
(A) अभिधा
(B)
लक्षणा
(C) शाब्दी
व्यंजना
(D)
आर्थी
व्यंजना
उत्तर:- (B) लक्षणा
15. दूरदर्शन का पहला धारावाहिक कौनसा था?
(A) महाभारत
(B)
रामायण
(C)
हम
लोग
(D)
राजा
हरिश्चंद्र
उत्तर:-
(C)
हम
लोग
16. 'हम लोग' पटकथा
के लेखक का क्या नाम है?
(A) श्याम
मनोहर जोशी
(B)
ममता
कालिया
(C)
संजीव
मिश्र
(D)
मन्नू
भण्डारी
उत्तर:-
(A)
श्याम
मनोहर जोशी
17. मनोहर श्याम जोशी के कहानी संग्रह का क्या नाम है?
(A) मंदिर
के घाट की पौड़ियाँ
(B)
दुर्लभ
व्यक्तित्व
(C)
कैसे
किस्सागो
(D)
उपर्युक्त
सभी
उत्तर:-
(D)
उपर्युक्त
सभी
18. मनोहर श्याम जोशी को किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ
था?
(A) कसप
(B)
उस
देश का यारों क्या कहना
(C)
क्याप
(D)
हरिया
हरक्यूलीज की कहानी
उत्तर:-
(C) क्याप
19. मनोहर श्याम जोशी किस पत्रिका से संबद्ध रहे है?
(A)
दिनमान
(B)
वीकेंड
रिव्यू
(C)
साप्ताहिक
हिंदूस्तान
(D)
उक्त
सभी
उत्तर:-
(D) उक्त सभी
19. किस कहानी संग्रह पर मनोहर श्याम जोशी को शारदा सम्मान से पुरस्कृत
किया गया था?
(A)
मंदिर
के घाट की पौड़ियाँ
(B)
दुर्लभ
व्यक्तित्व
(C)
दस
प्रतिनिधि कहानियाँ
(D)
कैसे
किस्सागो
उत्तर:-
(A)
मंदिर
के घाट की पौड़ियाँ
20. मनोहर श्याम जोशी कृत 'सिल्वर वैडिंग' रचना की विधा क्या है?
(A) लम्बी
कविता
(B)
लम्बी
कहानी
(C)
आत्मकथा
(D)
संस्मरण
उत्तर:-
(B) लम्बी कहानी
21. मनोहर श्याम जोशी की रचनाओं को गद्य विधाओं से सुमेलित कीजिए-
(क) कुरू
कुरू स्वाहा (i)
संस्मरण
(ख) बुनियाद (ii) व्यंग्य
संग्रह
(ग)
नेताजी
कहिन (iii)
पटकथा
(घ) लखनऊ
मेरा लखनऊ (iv) उपन्यास
(क) (ख) (ग) (घ)
(A)
(i) (ii) (iii) (iv)
(B)
(iv) (iii) (ii) (i)
(C)
(iv) (i) (ii) (iii)
(D)
(iii) (iv) (ii) (i)
उत्तर:-
(B) (iv) (iii) (ii) (i)
22. यशोधर पंत का कार्यालय में किस पद पार कार्यरत थे?
(A)
सह
निदेशक
(B)
क्लर्क
(लिपिक)
(C)
सेक्सन
ऑफिसर
(D)
चपरासी
उत्तर:-
(C) सेक्सन ऑफिसर
23. यशोधर के व्यावहारिक गुरु कौन
थे?
(A)
महात्मा
गाँधी
(B)
किशनदा
(C)
नारद
(D)
भगवान
कृष्ण
उत्तर:-
(B) किशनदा
24. 'बड़े बाऊ, आपकी अपनी चूनेदानी का क्या हाल है?' इस कथन में चूनेदानी का क्या
मतलब है?
(A)
पुस्तकों
की अलमारी
(B)
यशोधर
पंत का बैग
(C)
यशोधर
पंत की घड़ी
(D)
किशनदा
की फाइल
उत्तर:-
(C) यशोधर पंत की
घड़ी
25. यशोधर पंत की हाथ घड़ी की क्या विशेषता थी?
(A)
यह
जापान से मँगाई गई थी।
(B)
इसके
पट्टे पर सोने का पानी चढ़ा हुआ था।
(C)
यह
उनके पिताजी की अंतिम निशानी थी।
(D)
यह
उनको शादी में मिली थी।
उत्तर:-
(D) यह उनको शादी
में मिली थी।
26. यशोधर बाबू की शादी कब हुई थी?
(A) 15.8.1947
को
(B)
6.2.1947 को
(C)
26.1.1950 को
(D)
15.8.1950 को
उत्तर:-
(B) 6.2.1947 को
27. यशोधर बाबू पैदल जाते थे, क्योंकि -
(A)
उन्हें
साइकिल चलाना नहीं सीखा था|
(B)
साइकिल
सवार होना बच्चों को नागवार गुजरता।
(C)
घर
और कार्यालय के मध्य दूरी कम थी।
(D)
उन्हें
टहलने का शौक था।
उत्तर:-
(B) साइकिल सवार होना
बच्चों को नागवार गुजरता।
28. यशोधर बाबू का सर्वाधिक मतभेद किसके साथ होता था?
(A) पत्नी-बच्चों
से
(B)
कार्यालय
के कर्मचारियों से
(C)
किशनदा
से
(D)
अपने
मित्रों से
उत्तर:-
(A) पत्नी-बच्चों
से
29. 'कुछ पेच होना' मुहावरे का अर्थ है
(A)
जानकारी
अधूरी होना
(B)
कार्य
में कमी होना
(C)
रहस्यपूर्ण
बात होना
(D)
मन
में गाँठ होना
उत्तर:-
(C) रहस्यपूर्ण बात
होना
30. यशोधर बाबू को उनकी पुत्री की कौनसी बात सर्वाधिक अखरती थी?
(A)
ऊँची
ऐड़ी के चप्पल व बिनबाँह का ब्लाउज पहनना
(B)
प्रस्तावित
वर अस्वीकार करना।
(C)
नशा
करना
(D)
बात
बात में रो पड़ना
उत्तर:-
(B) प्रस्तावित वर
अस्वीकार करना।
31. 'तुम्हारी ये बाबा आदम के जमाने की बातें मेरे बच्चे नहा । मानते तो इसें
उनका कोई कसूर नहीं।' यह कथन किसका है?
(A)
यशोधर
का
(B)
किशनदा
का
(C)
भूषण
का
(D)
यशोधर
की पत्नी का
उत्तर:-
(D) यशोधर की पत्नी
का
32. किशनदा की मृत्यु का कारण यशोधर को प्राप्त हुआ, वह क्या था?
(A)
जो
हुआ होगा
(B)
टी.बी.
की
बीमारी
(C)
आत्महत्या
(D)
सड़क
दुर्घटना
उत्तर:-
(A) जो हुआ होगा
33. यशोधर की
पत्नी अपने पति के कौनसे नारे से
बहुत चिढ़ती थी?
(A) हमारा
तो सैप ही ऐसा देखा ठहरा।
(B)
खुदा
गंजे को नाखुन न दे।
(C)
जिन्दगानी
के दिन बस चार।
(D)
मूर्ख
घर बनाते हैं सयाने उसमें रहते हैं।
उत्तर:-
(A) हमारा तो सैप
ही ऐसा देखा ठहरा।
34. यशोधर बाबू की अपने बच्चों के प्रति क्या आशा थी?
(A) वे रोजगार
प्राप्त करें
(B)
वे
आस्तिक बनें
(A)
वे
मुझसे सलाह लें
(D)
वे
मेरी सेवा करें
उत्तर:-
(A) वे मुझसे सलाह
लें
35. यशोधर बाबू ने घर के किस विषय को उठाना भी बंद कर दिया?
(A)
पुत्री
की शादी
(B)
कार
खरीदना
(C)
बाहरी
कार्य
(D)
संसार
से विरक्त होंने
उत्तर:-
(C) बाहरी कार्य
36. 'सिल्वर वैडिंग' कहानी में कौनसा जुमला बार-बार आया है?
(A)
सत्यमेव
जयते
(B)
समहाउ
इंप्रोपर
(C)
काश
ऐसा होता
(D)
जिंदगी
सफ़र है
उत्तर:-
(B) समहाउ इंप्रोपर
37. यशोधर की आँखों की कोर में जरा-सी नमी चमक आई, वे अपने पुत्र के मुँह से क्या सुनना चाहते थे?
(A)
गलतियों
को माफ करें
(B)
हम
खुद को बदल देंगे
(C)
धन्यवाद
पिताश्री
(D)
दूध
मैं ला दिया करूँगा
उत्तर:-
(D) दूध मैं ला दिया
करूँगा
38. यशोधर बाबू के घर के बाहर बदरंग तख्ती पर क्या लिखा है?
(A)
वैलकम
(B)
सुस्वागतम्
(C)
वाई.डी.
पंत
(D)
राम-राम सा
उत्तर:-
(C) वाई.डी.
पंत
39. यशोधर पंत के बड़े पुत्र का क्या नाम है?
(A)
भूषण
(B)
कृष्णानंद
(C)
जनार्दन
(D)
सुदर्शन
उत्तर:-
(A) भूषण
40. पत्नी के शृंगार में यशोधर को क्या 'समहाउं इंप्रापर' लगता है ?
(A) बिंदी
न लगाना
(B)
होंठों
पर लाली और बालों पर खिज़ाब
(C)
काला
चश्मा
(D)
गले
में फैन्सी हार
उत्तर:-
(B) आठों पर लाली
और बालों पर खिज़ाब
41. सिल्वर वैडिंग में यशोधर बाबू अँधेरे में ही दुबके रहे, क्यों?
(A) पैसे
खर्च होने के भय से
(B)
अजनबी
लोगों की भीड़ देखकर
(C)
संध्या
पूजन में देरी हो जाने पर
(D)
उक्त
सभी कारणों से
उत्तर:-
(B) अजनबी लोगों की
भीड़ देखकर
42. यशोधर बाबू को अपने बेटों से तमाम तरह की शिकायतों के बावजूद उन्हें
अच्छा लगता है, जब-
(A)
लोग
उनसे ईर्ष्या करते हैं।
(B)
बच्चे
माँ का कहना मानते हैं।
(C)
सभी
बच्चे प्रेम से रहते हैं।
(D)
पुत्र
धन कमाकर देते हैं।
उत्तर:-
(A) लोग उनसे ईर्ष्या
करते हैं।
43. फ्रिज के संदर्भ में यशोधर बाबू का क्या कथन है?
(A) फ्रिज
विज्ञान का वरदान है।
(B)
इसका
सर्दी में कोई उपयोग नहीं।
(C)
बासी
खाना खाना अच्छी आदत नहीं ठहरी।
(D) उपर्युक्त सभी।
उत्तर:-
(C) बासी खाना खाना
अच्छी आदत नहीं ठहरी।
44. 'जिंदगी बना दी तुम्हारे सैकण्ड क्लास बी.ए. बेटे की, कहते हो बिगाड़ दिया' यह कथन किसने किससे कहा था?
(A)
यशोधर
को उसकी पत्नी ने गिरीश के लिए कहा।
(B)
यशोधर
को उसके जीजाजी ने भूषण के लिए कहा।
(C)
भूषण
को यशोधर की पत्नी ने गिरीश के लिए कहा।
(D)
गिरीश
को यशोधर की पत्नी ने यशोधर के लिए कहा।
उत्तर:-
(A) यशोधर को उसकी
पत्नी ने गिरीश के लिए कहा।
45. बच्चों ने यशोधर पंत से कौनसी
एक विलायती परंपरा का आग्रह किया था?
(A) वह अपनी
पत्नी के साथ नृत्य करे।
(B)
वह
ऑर्गन पर एक धुन बजाए।
(C)
वह
अपनी पत्नी के साथ केक काटे।
(D)
उक्त
सभी।
उत्तर:-
(C) वह अपनी पत्नी
के साथ केक काटे।
46. 'लोग चले गए, इसका मतलब यह थोड़े ही है कि आप गमछा पहनकर बैठक में आ जाएँ' यशोधर पंत को यह कथन किसने कहा था?
(A)
उसकी
पत्नी ने
(B)
उसकी
पुत्री ने
(C)
पुत्र
भूषण ने
(D)
भूषण
के बॉस ने
उत्तर:-
(B) उसकी पुत्री ने
47. 'सिल्वर वैडिंग' शीर्षक लंबी कहानी की शैली कौनसी है?
(A) प्रतीकात्मक
(B)
व्यंग्यात्मक
(C)
विवरणात्मक
(D)
निबंधात्मक
उत्तर:- (C) विवरणात्मक
48. 'सिल्वर वैडिंग' नामक लंबी कहानी का अंतिम वाक्य कौनसा है?
(A)
यशोधर
भी किशनदा के रास्ते चल पड़े।
(B)
यह
समहाउ इंप्रापर बना रहेगा।
(C)
आखिर
यशोधर रो पड़े।
(D)
किशनदा
की मौत
‘जो
हुआ होगा'
से
हुई।
उत्तर:-
(D) किशनदा की मौत
‘जो
हुआ होगा'
से
हुई।
( कृपया अपने प्रश्न और सुझाव कमेन्ट
करें )
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.